फेसबुक पर कोई आपसे रुपये मांगे तो रहें सावधान

इन दिनों फेसबुक आईडी हैक करके लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। किसी काे रुपये देने सेे पहले जांच पड़ताल कर लें।;

Update: 2021-03-05 12:00 GMT

हरिभूमि न्यूज. रतिया

इन दिनों फेसबुक आईडी हैक करके लोगों से रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस मामले में कुछ पीड़ित लोगों द्वारा कई बार थाने में शिकायत भी दी गई है लेकिन फिर भी हैकर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला रतिया के वकील विपिन चावला का है। विपिन चावला की फेसबुक आईडी भी हैक हो गई और उनके दोस्तो से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9 से 12 हजार रुपये तक की डिमांड कर डाली। चावला ने इसकी शिकायत पुलिस व साइबर सैल को की है। चावला ने बताया कि कल रात्रि उनके पास एक दोस्त का फोन आया कि उसकी फेसबुक आईडी के मैसेंजर से उसके पास मैसेज कर 12 हजार रुपए मांगे गए हैं।

जब उसने अपनी फेसबुक आईडी को चेक किया तो उसने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फेसबुक आईडी से डाटा चुरा कर विपिन चावला के नाम से नकली फेसबुक आईडी बना ली है और उस नकली फेसबुक आईडी से कुछ लोगों को मैसेज भेज कर रुपयों की मांग कर रहा है। उसकी तरफ से कोई भी रुपयों की डिमांड नहीं की गई है। इसके बाद विपिन चावला ने इसकी शिकायत रतिया पुलिस को दे दी है। पुलिस ने चावला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है वहीं चावला ने लोगों से भी आग्रह किया है के ऐसे लोगों से बचकर रहें और ध्यान रखें।

Tags:    

Similar News