MDU : बीएड एडिशनल के प्रैक्टिकल एक दिसम्बर से

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीएड एडिशनल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक दिसम्बर से तीन दिसम्बर तक गौड़ ब्राह्मण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएंगी।;

Update: 2020-11-28 06:09 GMT

रोहतक। महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी (मदवि) की बीएड एडिशनल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक दिसम्बर से प्रारम्भ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीएड एडिशनल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक दिसम्बर से तीन दिसम्बर तक गौड़ ब्राह्मण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएंगी।

एक दिसम्बर को रोल नंबर 6837001 से 6837120 तक, दो दिसम्बर को रोल नंबर 6837121 से 6837250 तक तथा तीन दिसम्बर को रोल नंबर 6837251 से 6837350 तक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होंगी।  

Tags:    

Similar News