बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : नागरिक अस्पताल करनाल बना प्रदेश में नंबर वन
हरियाणा स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर (Haryana State Health Resource Centre) द्वारा प्रदेश भर के अस्पतालों में कायाकल्प प्रोग्राम के अंतर्गत निरीक्षण टीमों द्वारा निरीक्षण किया जाता है।प्रदेश भर में सभी अस्पतालों के निरीक्षण उपरांत परिणाम घोषित किए जाते हैं। घोषित परिणामों में जिला नागरिक अस्पताल करनाल को राज्य भर के जिला नागरिक अस्पतालों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।;
हरिभूमि न्यूज :करनाल
प्रदेश में सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ साथ अस्पताल को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के मूल्यांकन हेतु हरियाणा स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेटर, पंचकूला द्वारा प्रदेश भर के अस्पतालों में कायाकल्प प्रोग्राम के अंतर्गत निरीक्षण टीमों द्वारा निरीक्षण किया जाता है।प्रदेश भर में सभी अस्पतालों के निरीक्षण उपरांत परिणाम घोषित किए जाते हैं। घोषित परिणामों में जिला नागरिक अस्पताल करनाल को राज्य भर के जिला नागरिक अस्पतालों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण जिला नागरिक अस्पताल करनाल को 50 लाख रूपए का इनाम दिया गया है।
जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकत्सिा अधिकारी डा पीयूष शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि यह कायाकल्प अवार्ड हरियाणा में हमारे अस्पताल को मिलना गर्व की बात है। दिसम्बर 2017 में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज से अलग होने के उपरांत जब जिला नागरिक अस्पताल करनाल को दोबारा चलाया गया था तो अस्पताल में मरीजों के लिए सीमित संसाधन एवं स्टाफ था, लेकिन सरकार एवं प्रशासन के सहयोग के कारण व जिला नागरिक अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों एवं मेहनत के कारण आज जिला नागरिक अस्पताल करनाल इस मुकाम पर पहुंच पाया है।