भाभी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो फांसी के फंदे पर लटक गया युवक
मृतक की पत्नी मनीषा ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। उसके पति सुरेंद्र (35) पर उसकी जेठानी ने छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत पुलिस को दी थी;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
मुरथल थाना क्षेत्र के गांव नांदनौर में छेड़छाड़ के मुकदमे से मानसिक परेशानी से चल रहे युवक ने फंदे से लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गांव नांदनौर निवासी मनीषा ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। उसके पति सुरेंद्र (35) पर उसकी जेठानी ने छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के चलते सुरेंद्र मानसिक परेशान रहने लगा। मानसिक परेशानी के चलते उसने फंदे से लटकर अपनी जीवन -लीला समाप्त कर ली। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। मुरथल थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर नमूने एकत्रित किए। उसके बाद मृतक की पत्नी के बयान पर भादंसं की धारा-174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक को परिजनों ने मानसिक परेशान बताया है।