भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय : डॉ. ज्ञान मेहरा को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी
हरिभूमि न्यूज . गोहाना
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (Bhagat Phool Singh Mahila Vishwavidyalaya) खानपुर कलां की कुलपति प्रो. सुदेश ने शुक्रवार को सामाजिक कार्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. ज्ञान मेहरा को विश्वविद्यालय के 13वें परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी। कुलपति ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और कार्य क्षेत्र भी बहुत व्यापक है।
डॉ. मेहरा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि कोरोना महामारी के चलते दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया था। उनकी प्राथमिकता जल्द दीक्षांत समारोह करवाने की रहेगी। वे सितंबर 2020 से विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डॉ. नेहरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समय पर परीक्षाएं आयोजित करवाना और समय पर ही परिणाम घोषित करवाने की रहेगी। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. नीलम मलिक ने भी डॉ. मेहरा को बधाई दी और जिम्मेदारी के साथ काम करने की सलाह दी। इस मौके पर अधीक्षक सुनील रोहिल्ला, सुनील पावडि़या, मुकेश, नवीन खोखर मौजूद रहे।