Farmers protest : भाकियू के झंडा लगे वाहन किसी VIP से कम नहीं
टोल टैक्स पर गत 26 नवंबर से लेकर अब तक भाकियू का झंडा लगी किसी भी गाड़ी से टोल नहीं लिया गया है। ऐसे वाहनों के लिए बकायदा एक अलग से लाइन बनाई गई जहां से ऐसे वाहनों को गुजारा जाता है। यहां पर एक व्यक्ति बकायदा खड़ा नजर आता जो दूर से भाकियू का झड़ा लगी गाड़ी को इशारा कर जो अलग लाइन बनाई गई है वहां से जाने का इशारा करता है।;
हरिभूमि न्यूज : उचाना
इन दिनों भाकियू के झंडा लगे वाहन भी किसी वीआईपी वाहनों से कम नजर नहीं आ रहे है। टोल टैक्स पर भाकियू का झंडा लगी गाड़ी बिना टोल दिए आ-जा रही है। खटकड़ गांव के टोल टैक्स पर गत 26 नवंबर से लेकर अब तक भाकियू का झंडा लगी किसी भी गाड़ी से टोल नहीं लिया गया है। ऐसे वाहनों के लिए बकायदा एक अलग से लाइन बनाई गई जहां से ऐसे वाहनों को गुजारा जाता है। यहां पर एक व्यक्ति बकायदा खड़ा नजर आता जो दूर से भाकियू का झड़ा लगी गाड़ी को इशारा कर जो अलग लाइन बनाई गई है वहां से जाने का इशारा करता है।
एक हजार के करीब वाहन जाते है हर रोज
टोल प्लाजा से करीब 500 से अधिक वाहन हर रोज ऐसे जाते है जिन पर भाकियू की झंडी लगी होती है। पंजाब की तरफ से हर एक मिनट में कोई न कोई वाहन भाकियू की झंडी लगी दिखाई देता है। वह वाहन बाइक से लेकर ट्रैक्टर-ट्राली, बस, ट्रक सहित अन्य गाड़ी होती है। किसानों ने कहा कि भाकियू का झंडा टोल प्लाजा पर पास का सिंबल बन गया है। अब से पहले जो गाड़ी अधिकृत होती है उनके लिए ही टोल प्लाजा पर बैरियर खुलते थे लेकिन अब किसानों के वाहनों के लिए टोल प्लाजा के बैरियर खुलते है। संगरूर हरबंस, लवप्रीत, गुरविंद्र ने कहा कि भाकियू की झंडी मतलब पास है। पंजाब में हमने दो महीनों से टोल फ्री किए हुए है। हरियाणा में भी कहीं टोल नहीं लिया जा रहा है। हर रोज पंजाब से काफी संख्या में किसान अपने-अपने वाहनों से जा रहे है। हरियाणा के लोग झंडी लगी गाड़ी को पूरा सम्मान भी देते है।
टोल प्लाजा एचआर अधिकारी अवधेश सिंह ने कहा कि हर रोज 300 से 400 वाहन हर रोज अप डाउन करते है जिनके ऊपर भाकियू का झंडा लगा होता है। ऐसे वाहनों के लिए अलग से भी लाइन बनाई गई है। ऐसे वाहन अगर किसी भी लाइन से गुजरे तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। 26 नवंबर से ऐसा किया जा रहा है।