करनाल : घरौंडा में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तीसरी बार की गई खंडित, तनाव का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
असामाजिक तत्व बाबा भीम राव का चश्मा उतार कर ले गए, और मूर्ति के ऊपर ईंटो से वार कर खंडित करने का प्रयास किया गया है। मूर्ति खंडित करने से लोगों में तनाव का माहौल बन गया।;
घरौंडा ( करनाल )
घरौंडा में रेलवे फाटक पर लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को एक बार फिर खंडित कर दिया। असामाजिक तत्व बाबा भीम राव का चश्मा उतार कर ले गए, और मूर्ति के ऊपर ईंटो से वार कर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया गया है। मूर्ति खंडित करने से समाज के लोगों में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही समाज के लोग काफी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
बुधवार की सुबह रेलवे फाटक पर अंबेडकर चौक पर लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की सूचना जैसे ही समाज के लोगों को पता चली। सूचना मिलते ही मौके पर एकत्रित हो गए और बवाल शुरू कर दिया। मौके पर एकत्रित लोगों का कहना है कि बार-बार बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले कुछ माह में यह तीसरी घटना है जब बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि देर रात किनहीं असामाजिक तत्वों ने बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पर बने चबूतरे के ऊपर चढ़कर भीमराव अंबेडकर का पहले तो चश्मा उतारा और उसके बाद ईंटो से चोट मार कर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया गया। ईंटो से चोट के निशान भीमराव के सिर व उंगली पर मौजूद हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार, नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच आरंभ की।
बता दें कि पिछली बार मूर्ति को खंडित करने की घटना के बाद समाज के लोगों ने इस मूर्ति को मेटल का बनवाकर लगा दिया था और मूर्ति के चारों ओर चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे जिसकी देखरेख नगरपालिका के अधीन थी। इन सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर एक साथ लगती दुकान में रखा गया था लेकिन बारिश की वजह से डीवीआर में पानी चला गया और डीवीआर पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा हुआ है।। जिसको लेकर समाज के लोगों ने नगरपालिका को दोषी ठहराया है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी मनोज कुमार ने लोगों को समझाया कि आज के बाद इस डीवीआर का पूरा कंट्रोल थाने या उनके कार्यालय में रहेगा। इसके बाद डीएसपी मनोज कुमार ने लोगों को समझाया कि पूरे मामले की एक लिखित में शिकायत देे। पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद समाज के लोग शांत हुए और लिखित शिकायत दी।