Bhiwani : लारेंस बिश्नोई गैंग के 5 गुर्गें काबू, स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी वारदात को देना था अंजाम
पुलिस की सीआईए प्रथम टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तौल, 70 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी भिवानी तथा दो आरोपी यूपी के रहने वाले है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।;
Bhiwani : पुलिस की सीआईए प्रथम टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तौल, 70 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी भिवानी तथा दो आरोपी यूपी के रहने वाले है। आरोपी स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ी वारदात होने से रोक दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि जिले में अपराधिक गैंग से जुड़े अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई करते हुए 13 अगस्त को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक आनंद कुमार ने बापोड़ा से सुई बलियाली रोड से विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर रेड करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियाें की पहचान विकास निवासी बहलम्बा हाल निवासी शिव कॉलोनी तोशाम तथा उक्त आरोपी से एक देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। इसी तरह आरोपी दीपक उर्फ भोन्दी निवासी विद्यानगर कॉलोनी हिसार रोड तोशाम से एक देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी महेंद्र प्रताप निवासी दूल्हेरा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, आरोपी नवीन निवासी खरकड़ी सोहन हाल निवासी तोशाम भिवानी रोड के कब्जे से 10 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन बरामद किए। आरोपी मोहित निवासी नुनाखेड़ा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 45 जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद की। गई है।
सचिन के दोस्त है दीपक व विकास
पुलिस टीम के द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक व विकास ने बताया कि उनकी दोस्ती सचिन निवासी बोहल थाना बवानी खेड़ा से है। जो पंजाब में सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल था और फिलहाल जेल में बंद है। सचिन का नाम आने के बाद उसको भी पूछताछ के लिए लाया जाएगा। उसके बाद ही मामले का पटाक्षेप हो सकेगा। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही कई-कई मामले दर्ज है।
हत्या का बदला लेने के लिए पहुंचे थे आरोपी
सचिन की दोस्ती रवि बॉक्सर निवासी दुर्गा कॉलोनी भिवानी से थी, जिसकी वर्ष 2022 में हत्या कर दी थी। जो अपने साथी रवि की हत्या का बदला लेने के लिए सचिन ने दीपक, विकास, नवीन, महेंद्र व मोहित को अपने विरोधी की हत्या करने का जिम्मा सौंपा था। सचिन जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव मेंबर व शूटर भी है, उसी ने आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से तीन पिस्तौल, मैगजीन व 70 जिंदा कारतूस उपलब्ध कराए थे। जांच इकाई द्वारा सभी आरोपियों काे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटे लाखों