Bhiwani : गांव बालरोड़ में हथियारबंद कार सवारों ने आग के हवाले किया शराब का ठेका
गांव बालरोड़ में हथियारबंद लोगों ने शराब ठेके को आग लगा दी। साथ ही नकदी छीन ली। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।;
Bhiwani : झोझू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बालरोड़ में हथियारबंद लोगों ने शराब ठेके (liquor contracts) को आग लगा दी। साथ ही नकदी छीन ली। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गांव बालरोड़ शराब ठेके पर कार सवार तीन लोग पहुंचे, जिनमें से एक के पास पिस्तौल थी। उन्होंने ठेके पर कार्यरत सेल्समैन से कहा कि वे उसे कुछ नहीं कहेंगे, उन्हें शराब ठेके को आग लगानी है। बाद में एक व्यक्ति ने कार की डिग्गी से पेट्रोल की बोतल निकालकर शराब के ठेके को आग लगा दी और जाते समय सेल्समैन को अपना नाम बताकर कहा कि अपने ठेकेदार को बता देना कि वे आए थे और उन्होंने शराब ठेके को आग लगाई है। सूचना मिलने पर झोझू थाना प्रभारी चंद्रशेखर टीम सहित व दादरी सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। बाद में बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Jind : नरवाना बन रहा डेंगू का हॉट स्पॉट, 3 नए मामले आए सामने