भिवानी : दो बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां
परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। रवि बॉक्सर हत्याकांड मामले में हरीकिशन आरोपी है वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।;
Bhiwani News : सोमवार सुबह डाबर कॉलोनी में दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे चार युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। आरोपियों ने कई राउंड फायर किए। उसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी कौन थे और क्यों गोली चलाई। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार भिवानी की डाबर कॉलोनी में सुबह करीब साढे आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक पहुंचे और हरीकिशन पर गोलियां चला दीं। करीब आठ से दस राऊंउंड फायर किए। हरीकिशन को चार गोली लगी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। बता दें कि रवि बॉक्सर हत्याकांड मामले में हरीकिशन आरोपी है वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।
सब्जी मंडी चौक की इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि दीवानी की डाबर कॉलोनी में गोलियां चली है सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घायल के परिजनों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनके लड़के हरिकिशन उर्फ हरिया पर कई राउंड फायर किए हैं इस घटना में हरिकिशन उर्फ हरिया घायल हो गया है घायल को अस्पताल में ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है इस मामले में उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर अपनी आगामी कार्रवाई करेगी।