Bhiwani : 20 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी पर डीटीपी ने चलाया बुलडोजर

  • जेसीबी मशीन से कच्चे रोड नेटवर्क को हटाया
  • तोड़फोड़ अमले के साथ पुलिस बल रहा मौजूद
;

Update: 2023-12-13 12:46 GMT

Bhiwani : नगर योजनाकार विभाग ने शहरी क्षेत्र मौजा प्रेमनगर में भिवानी-हांसी रोड पर अवैध कॉलोनी से निर्माण हटाने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब 20 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी का हटाया गया। अभियान के दौरान बुलडोजर से कच्चे रोड के नेटवर्क को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने कहा कि शहर में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं।

उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करना गैरकानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है। नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसे हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत भिवानी शहरी क्षेत्र मौजा प्रेमनगर में भिवानी-हांसी रोड पर लगभग 20 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में कच्चे रोड के नेटवर्क को हटाया गया तथा चेताया गया कि भविष्य में सरकार व विभाग के बिना परमिशन के कोई कॉलोनी व प्लॉट न काटे। इसके अलावा उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे विभाग से जानकारी जुटाकर ही प्लॉट आदि की खरीददारी करें अन्यथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक : सांसदों पर गिरने वाली लड़की उचाना के गांव घासो खुर्द की रहने वाली

Tags:    

Similar News