Bhiwani : शिक्षा क्षेत्र में समर्पण के चलते बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव का बढ़ाया कार्यकाल
- अगले एक वर्ष तक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे डॉ. वीपी यादव
- दोबारा अध्यक्ष बनने पर कर्मचारियों ने किया स्वागत
;
Bhiwani : हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व दीर्घकालीन अनुभवों के चलते बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव प्रदेश के शैक्षिक क्षेत्र में बहुआयामी व सार्थक सुधार लाकर शिक्षा बोर्ड को नई दिशा देकर इसकी कार्यप्रणाली को और अधिक छात्र-हितैषी, पारदर्शी व सुदृढ़ बनाएंगें।
डॉ. वी.पी. यादव ने कहा कि सरकार ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को बढ़ाकर उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसे सार्थक सिद्ध करेंगे तथा बोर्ड सचिव व अधिकारियों के साथ मिलकर बोर्ड को और उच्च मुकाम पर ले जाएंगे। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. वी.पी. यादव 7 अक्टूबर 2022 से शिक्षा बोर्ड में अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. यादव शिक्षा बोर्ड के उन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के हिमायती व पैरोकार रहे हैं, जिनसे शिक्षा जगत का बहुआयामी विकास हो। उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति को गुणवान, सुशील, ज्ञानवान, समाज व देश के प्रति समर्पित बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में लगभग ढाई दशक का अनुभव होने के कारण उनकी अपनी विशेष पहचान है। सरकार की नई शिक्षा नीति पर सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए वार्षिक परीक्षा-2023 से प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रश्र-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर यूनिक आईडी (एल्फा न्यूमेरिक कोड) और विशेष क्यूआर कोड अंकित करवाया।
प्रदेश में छात्र-छात्राओं को उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB Switzerland) के साथ पायलट स्टडी हेतु मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) भी किया गया है। इनके कार्यकाल में एचटेट, सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी का परीक्षा परिणाम पूर्व वर्षो की अपेक्षा काफी कम समय में घोषित किया गया। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर में अपलोड किया गया। परिक्षार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी कौशल शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। शिक्षा बोर्ड की ऑनलाइन सुविधाएं जैसे-अनुलिपि व माईग्रेशन प्रमाण पत्र, उत्तरपुस्तिकाओं की छायाप्रति इत्यादि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से प्रार्थी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। भविष्य में परीक्षाओं के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा, जिससे अंकन कार्य में पारदर्शिता एवं परीक्षा परिणाम और भी कम समय में घोषित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें - Jind : किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष का कठाेर कारावास