Bhiwani : आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, बाल-बाल बची जान

एक मकान पर आसमानी बिजली गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि बिजली गिरने से किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की।;

Update: 2023-06-10 09:02 GMT

Bhiwani : सुधीवास गांव में शुक्रवार सुबह एक मकान पर आसमानी बिजली गिरने से वह क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया। गनीमत रही कि बिजली गिरने से किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की।

शुक्रवार सुबह करीब चार बजे आसमान में बिजली गरजना शुरू हो गई। इसी समय सुधीवास गांव में सुभाष वर्मा के घर के ऊपरी हिस्से पर आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के ऊपर की रेलिंग टूटकर नीचे फर्श पर जा गिरी, जिससे फर्श के पत्थर टूट गए। मकान की दीवारों में कई जगह दरारें आ गई व पूरी तरह से हिल गया। पीड़ित सुभाष ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि नींद में सोए सभी सदस्य बुरी तरह से डर गए। एक बार तो किसी के समझ में ही नहीं आया, लेकिन जब पता चला कि आसमानी बिजली गिरी है तो फिर मकान को संभाला। पीड़ित ने घटना की सूचना जिला प्रशासन को देकर उचित मुआवजे की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि उसने एक एक पैसा जोड़कर करीब पांच साल पहले मकान बनाया था, अब इस प्राकृतिक आपदा से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन उन्हें मकान को ठीक करवाने के लिए मुआवजा दे। 

यह भी पढ़ें - Haryana : हरियाणा परिवहन विभाग ने ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस की प्रदान की सुविधा

Tags:    

Similar News