भिवानी माइनिंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

रविवार दोपहर तक किसी व्यक्ति का शव नहीं निकला है, राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।;

Update: 2022-01-02 09:13 GMT

भिवानी : डाडम पहाड़ में एनडीआरएफ, गाजियाबाद से खनन विभाग व मधुबन से टीमें पहुंचने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आई है। हालांकि रविवार को दोपहर तक किसी व्यक्ति का शव नहीं निकला है लेकिन वहां के हालात को देखकर हर किसी की रूह कांप उठती है। अगर कोई व्यक्ति दबा रहा होगा तो उसके शरीर का क्या बना होगा।

Full View

यह दृश्य एकदम डाडम पहाड़ के पत्थरों के बीच से निकाले गए करोड़ों रुपये की मशीनों के पुर्जों को देखकर सोंचने पर मजबूर कर दिया। चूंकि सैंकड़ों टन वजन उठाने वाली मशीन भी भारी भरकम  पत्थर के नीचे बेबस नजर आई।  भारी व ऊपर से गति से गिरने की वजह से उक्त मशीनों के अस्थि पिंजर बिखर गए। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि कितनी मशीने थी,लेकिन अभी तक जो मशीनों का सामान निकला है। उसमें करीब एक दर्जन पोपलेंड, जेसीबी व डम्पर शामिल है। खान से सभी पत्थर हटने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने वाहनों का कबाड़ बाहर निकल पाया है।

Tags:    

Similar News