Bhiwani : बस को दांतों से खींचकर व आंखों से वजन उठाकर पहलवान ने दिया मजबूती का संदेश
- पहलवान बिजेंद्र ने शक्ति प्रदर्शन कर नशे से दूर रहने का किया आह्वान
- युवा पीढ़ी का नशाखोरी की ओर बढ़ना समाज के लिए बताया घातक
;
Bhiwani : देश का युवा नशे की गर्त में फंसता जा रहा है, जिससे नशे से मुक्ति दिलाने के लिए जागरुकता बहुत जरुरी हैं, जिससे वह अपना व अपने परिवार को धूमिल एवं अंधकारमय होता भविष्य सुधार सके और सचेत हो सके। इसी प्रयास में जुटा हैं पहलवान बिजेंद्र सिंह। बिजेंद्र सिंह युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अपनी जान पर खेलकर ऐसे-ऐसे स्टंट दिखाते रहे हैं, जिसे देखने वालों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को तोशाम के एक स्कूल में शक्ति प्रदर्शन किया तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर समाज एवं देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से एएसआई कुलदीप सिंह व हैड कांस्टेबल विशेष रूप से मौजूद रहे। पहलवान बिजेंद्र सिंह ने दांतों से बच्चों को झूला झुलाया, आंखों से 10 किलोग्राम वजन उठाया, दांतों से स्कूल बस को खींचा, 60 किलो के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाना आदि शक्ति प्रदर्शन कए। उन्होंने नशा के दुष्प्रभाव बताते पंपलेट वितरित किए तथा सभी को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प दिलवाया। इसके साथ ही पहलवान ने छात्र-छात्राओं को जंक फूड के नुकसानों से भी अवगत करवाया।
नशा नाश की जड़, इससे बनाए दूरी
पहलवान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशे की गर्त में फंसकर लोग न केवल वर्तमान, बल्कि भविष्य भी खराब कर लेते है। खासकर युवा पीढ़ी का नशाखोरी की ओर बढ़ना समाज के लिए सबसे ज्यादा घातक है। इसलिए जागरुक होकर नशामुक्त समाज का निर्माण करने में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें - CM Flying Raid : एनओसी नहीं मिली तो फैक्ट्री मालिक को थमाया नोटिस