Bhiwani : पहलवान बिजेंद्र ने आंखों से उठाया 10 किलो वजन

  • पहलवान ने 65वें शक्ति प्रदर्शन में किए अनेक स्टंट
  • देश के बेहतर कल के लिए युवाओं से नशा त्यागने का किया आह्वान
;

Update: 2023-08-16 16:47 GMT

Bhiwani : सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशे की गर्त से निकाल उनके बेहतर भविष्य के लिए नई राह प्रदान करने, युवाओं को नशा व फास्ट फूड जैसे जहर व सामाजिक बुराई से दूर रखने के उद्देश्य से अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से युवाओं की सोच बदलने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को तिगड़ाना मोड स्थित केसीएम आर्मी हाई स्कूल में स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने 100 शक्ति प्रदर्शन के अभियानों की कड़ी में 65वां शक्ति प्रदर्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया।

पहलवान ने आंखों से 10 किलोग्राम वजन को उठाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने हाथों से 50 मीटर तक बस खींचकर, 50 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 50 मीटर तक दौड़ लगाना, क्रूजर गाड़ी को अपने शरीर के ऊपर से गुजरवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने एवं मजबूत बनने का आह्वान किया। पहलवान बिजेंद्र ने लोगों को पंपलेट वितरित किए तथा नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसे जहर व सामाजिक बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन की जरूरत है, जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है, तभी इस जहर से देश के भविष्य को बचा सकते है। उन्होंने कहा कि अपराध की असल जड़ नशा है, जब युवा नशे की गर्त से बाहर निकलेंगे तो अपराध अपने आप ही कम हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें - Gurugram : मामूली से विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या

Tags:    

Similar News