रेवाड़ी में बड़ा हादसा : दो कारों में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, चार बच्चों सहित सात घायल
हादसा होने के बाद चीख-पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। बताया गया है कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
रविवार तड़के गुजरीवास के निकट हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को ट्रॉमा सेंटर दाखिल कराया गया है। हादसा बारात से लौट रही एक कार के सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा जाने से हुआ, जिसमें तीन बच्चों के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
रतनथल गांव से बारात कनीना गई थी। बारात में शामिल एक कार से बाराती वापस रतनथल जा रहे थे। गुजरीवास टोल प्लाजा के निकट कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए। हादसा होने के बाद चीख-पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। बताया गया है कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस मदद से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इनमें बारात में गए तीन बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। समाचार लिख जाने तक पुलिस मामले की जांच और मृतकों की पहचान कराने में जुटी हुई थी।