सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई : यूनिवर्सिटी के बाहर कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का-बीयर बार, 150 युवक-युवतियां पीते मिले

पुलिस ने पंकज व प्रदीप पर बिना लाइसेंस अवैध रूप से आहता व बीयर बार चलाकर व छात्र-छात्राओं को शराब, बीयर, सिगरेट व फ्लेवर हुक्का पिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2022-09-16 05:49 GMT

सोनीपत। राठधना-नरेला रोड स्थित एक विवि के सामने चल रहे हुक्का-बीयर बार पर देर रात सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। एबीसीडी कैफे के नाम से चलाए जा रहे अवैध हुक्का, शराब व बीयर बार में पुलिस को करीब 150 युवक-युवतियां हुक्का, बीयर व सिगरेट पीते मिले। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ ही पुलिस व आबकारी विभाग को टीम को साथ लिया गया। पुलिस ने मौके से कैफे संचालक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात को करनाल टीम में नियुक्त इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को अवैध हुक्का-बीयर व शराब बार चलाने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम को साथ लेकर तुरंत मौके पर छापा मारा गया। उनके साथ आबकारी विभाग के एईटीओ कश्मीर कंबोज भी थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब एक एकड़ खाली जगह पर कनात लगी थी। जिसमें 15-20 की संख्या में टेबल-कुर्सियों पर बैठकर करीब 150 छात्र-छात्राएं शराब, बीयर व हुक्का फ्लेवर पी रहे थे। वेटर उन्हें शराब, बीयर व खाने-पीने का सामान दे रहे थे।


पुलिस ने कांउटर पर बैठे दो युवकों को काबू किया। उनकी पहचान गांव असावरपुर निवासी प्रदीप व लिवासपुर निवासी पंकज के रूप में हुई। प्रदीप व पंकज हुक्का, शराब व बीयर बार चलाने का कोई लाइसेंस नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि जहां कैफे बना मिला वह जमीन राठधना के बिल्लू व एक एकड़ खाली जगह राठधना के विकास से किराए पर ली गई है।


पुलिस ने पंकज व प्रदीप पर बिना लाइसेंस अवैध रूप से आहता व बीयर बार चलाकर व छात्र-छात्राओं को शराब, बीयर, सिगरेट व फ्लेवर हुक्का पिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 269, 270, 72सी, आबकारी अधिनियम व 21 (1) कोटपा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से 130 अलग-अलग मार्का बीयर व शराब बोतल, 32 कैन बीयर, 16 पव्वे, सात फ्लेवर हुक्के बरामद किए गए।

Tags:    

Similar News