सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद के जीएम डीआईसी को किया सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को फरीदाबाद में सेक्टर-15 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल कमल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में शिकायत की थी।;

Update: 2022-05-25 17:51 GMT

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार करते हुए फरीदाबाद के जीएम डीआईसी को सस्पेंड किया है। उद्योगपतियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। सस्पेंशन ऑर्डर टाइप होने तक सीएम मनोहर लाल उद्योगपतियों के साथ ही बैठे रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को फरीदाबाद में सेक्टर-15 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल कमल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में शिकायत की थी। उद्योगपतियों की शिकायत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जीएम डीआईसी इतवार सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। इतवार सिंह पर फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के चैरिटेबल ट्रस्ट की बैलेंस शीट को अपलोड करने को लेकर जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे।



 


Tags:    

Similar News