कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब सहित 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया सभी आरोपियों के खिलाफ अलग- अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।;

Update: 2022-06-05 10:08 GMT

कैथल : कैथल पुलिस ने अवैध शराब खुर्दों तथा तस्करों पर शिंकजा कसते हुए एक मुहिम के तहत पुलिस द्वारा अलग अलग 6 मामलों में 6 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से 505 बोतल देसी, 33 बोतल व 1 पव्वा हथकढी शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग अभियोग दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही दिन-रात गश्त और दबिश के चलते अपराधियों और असामाजिक तत्वों में हडक़ंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना राजौंद पुलिस के एचसी राजेश व सिपाही मुकेश कुमार की टीम रात्रि गश्त के दौरान कोठडा गांव के पास मौजूद थी। जहां पर खुफिया सूत्रों से गुप्त सूचना मिलने उपरांत कोटडा ईंट भट्टा के पास की गई नाकाबंदी दौरान किछाना कुई की तरफ से गाड़ी में आए सदिंग्ध किठाना निवासी अनिल को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 480 बोतल देसी शराब बरामद करके शराब तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

दूसरे मामले में चौकी किठाना पुलिस के एचसी सुखदेव व सिपाही कुलदीप सिंह की टीम द्वारा सांय गश्त दौरान खुफिया सूत्रों से गुप्त सूचना मिलने उपरांत तारागढ के पास नाकाबंदी करके कसान की तरफ से बाइक पर आए संदिग्ध तारागढ निवासी नरेश को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में कट्टा प्लास्टिक से 13 बोतल देसी शराब बरामद करके शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया।

तीसरे मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह व एचसी रविंद्र कुमार की टीम द्वारा सांय गश्त  के दौरान खुफिया सूत्रों से गुप्त सूचना मिलने उपरांत चंदाना गांव में अपने मकान के साथ लगती दुकान में शराब बेच रहे संदिग्ध चंदाना निवासी बलकार को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई।

चौथे मामले में चौकी क्योडक पुलिस के एएसआई रामनिवास की टीम द्वारा शाम के समय गश्त के दौरान सहयोगी सूत्रों से गुप्त सूचना मिलने पर नौच गांव में एक दुकान में दबिश देकर आरोपी नौच निवासी अजमेर को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। पांचवे मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस के एचसी चरण सिंह की टीम द्वारा रात्रि गश्त दौरान खुफिया सुत्रों से गुप्त सुचना मिलने उपरांत कैथल चंदाना बाईपास चौक के पास की गई नाकाबंदी दौरान खनौरी बाईपास कैथल की तरफ से पैदल आए संदिग्ध शक्ति नगर कैथल निवासी शमशेर को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में कैनी प्लास्टिक से 11 बोतल, 1 पव्वा हथकढी शराब बरामद हुई।

एसपी ने बताया कि छठे मामले में चौकी अरनौली पुलिस के एचसी शिव कुमार की टीम द्वारा सांय गश्त के दौरान खुफिया सूत्रों से गुप्त सुचना मिलने पर गगडपुर स्थित अपने मकान में शराब बेच रहे सदिंग्ध गगडपुर निवासी मेहर को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 10 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। 

Tags:    

Similar News