खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : लाइसेंस रद्द होने के बाद भी स्टॉक से रेत उठाने पर पोपलेन व डंपर जब्त

  • मिमारपुर में खनन विभाग के अधिकारियों ने लिया एक्शन
  • जुर्माना लगाने की है तैयारी, नियमों को ताक पर रखकर हो रहा था काम
;

Update: 2023-09-07 15:17 GMT

Sonipat :  यमुना से अवैध रेत का धंधा फिर से शुरू हो चुका है। ताजा मामला मिमारपुर का है। यहां पर बने रेत स्टॉक से रेत उठवाया जा रहा था। मामले की जानकारी खनन अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारियों ने छापा मार दिया। छापे के दौरान खुलासा हुआ कि जो कंपनी रेत उठवा रही थी, उसका लाइसेंस ही रद्द किया जा चुका है। इस पर खनन अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रेत उठा रही दो पोपलेन मशीनों व एक डंपर को जब्त कर किया। साथ ही कंपनी पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि यमुना क्षेत्र में रेत खनन के लिए अलग-अलग खनन कंपनियों को लाइसेंस जारी किया जाता है। इसी कड़ी में मिमारपुर के एक प्वाइंट पर खनन कंपनी श्रीश्याम एंड कंपनी को माइनिंग का लाइसेंस दिया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा राजस्व की किस्तें चुकता नहीं की गई तो पिछले दिनों खनन निदेशक द्वारा इस कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। खनन प्वाइंट पर रेत का स्टॉक है, जिसे लाइसेंस रिन्यू होने के बाद ही रेत उठाया जा सकता है, लेकिन खनन कंपनी ने नियमों को ताक पर रखते हुए स्टॉक से रेत उठाना शुरू कर दिया। मामले की सूचना खनन अधिकारियों को दी गई तो जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ मुरथल थाना पुलिस के सहयोग से मौके पर रेड की। रेड में खुलासा हुआ कि बिना लाइसेंस के ही कंपनी रेत उठवा रही थी। ऐसे में अधिकारियों ने दो पोपलेन मशीन व एक डंपर को जब्त कर मुरथल थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। अधिकारी कंपनी पर जुर्माना लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं।

खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मिमारपुर में रेत स्टॉक से रेत उठाने की सूचना मिलने पर रेड की गई थी। मौके पर श्रीश्याम खनन कंपनी द्वारा रेत उठाया जा रहा था, जबकि कंपनी का लाइसेंस कुछ दिन पहले रद्द कर दिया गया था। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो पोपलेन मशीनें और एक डंपर जब्त कर लिया गया। कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले दो खनन कंपनियों आनंद एंड कंपनी व अल्टीमेट को भी किस्त जमा न करवाने के कारण सस्पेंड किया गया था।

यह भी पढ़ें - Haryana के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले : कृष्णा-कृष्णा का गुणगान करके दूर किया जा सकता कैंसर जैसे रोग

Tags:    

Similar News