Cyber Crime : हरियाणा में साइबर ठगों पर नकेल कसने को बड़ी तैयारी
गृह मंत्री द्वारा दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद हरियाणा पुलिस (Haryana Police) भी एक्शन में है, कईं जिलों में इस तरह के मामलों को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।;
Haribhoomi News Haryana : हरियाणा (Haryana) में बढ़ते साइबर ठगी (cyber fraud) के मामलों को लेकर चिंतित सूबे के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने पुलिस प्रमुख व बाकी अफसरों को इस तरह के मामलों में गंभीरता दिखाने व ठोस कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्री द्वारा दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद हरियाणा पुलिस (Haryana Police) भी एक्शन में है, कईं जिलों में इस तरह के मामलों को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह है कि एक सप्ताह पहले गीता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे गृह मंत्री अनिल विज विदेश यात्रा पर होने के बाद भी प्रदेश के आला अफसरों के संपर्क में हैं।
खासतौर पर साइबर ठगी के मामलों को लेकर विज ने आस्ट्रेलिया से भी पुलिस अफसरों को इसके विरुद्ध ठोस कदम उठाने व मुहिम छेड़ने का आदेश दिया है। यही कारण है कि नूंह जैसे इलाके में बड़ी कार्रवाई इसी रणनीति का हिस्सा रही है। जहां पर पांच हजार पुलिस कर्मियों द्वारा एक साथ 14 गांवों में छापेमारी कर 125 हैकरों को गिरफ्तार कर लिया था। विज ने पुलिस अफसरों की इस सफल कार्रवाई पर उनकी पीठ भी थपथाने का काम किया है। इन ठगों के पास से भारी संख्या में सिम फर्जी नामों वाले, स्मार्ट मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में आधार कार्ड अन्य सामग्री मिली है।इस क्रम में भोंडसी में चार से आठ अप्रैल तक साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया गया था। इसके अलावा भी गृह मंत्री विज ने पुलिस प्रमुख से लंबी चर्चा कर आने वाले दिनों के लिए तैयार रहने को कहा है।
अन्य राज्यों के साथ तालमेल की तैयारी
साइबर ठगी कर लोगों के खाते से पैसे निकाल लेने के साथ-साथ फर्जी फोन काल कर लोगों को झांसे में लेकर बाहरी प्रदेशों में बैठकर ठगी करने वालों की भी अब खैर नहीं हैं। हरियाणा पुलिस जिन राज्यों से इस तरह की हेराफेरी ज्यादा होती है, वहां के पुलिस अफसरों के साथ में संपर्क साधकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है, अर्थात साइबर अपराधी कितनी भी दूर क्यों नहीं हो शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है।