IGNOU : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बी.टेक व डिप्लोमा करने वालों काे बड़ी राहत

इग्नू द्वारा प्रदान की गई सभी बी.टेक डिग्री/डिप्लोमा इंजीनियरिंग में, जिसमें युवा शैक्षणिक वर्ष 2009-10 तक नामांकित थे। उन युवाओं के प्रमाण-पत्र उनकी प्रारंभिक नियुक्तियों और पदोन्नति के उद्देश्य के लिए वैध माने जाएंगे।;

Update: 2021-06-07 12:45 GMT

हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) से बी.टेक डिग्री/डिप्लोमा के लिए शैक्षणिक वर्ष 2009-10 तक नामांकित युवाओं के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र वैध माने जाएंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया काऊंसिल फॉर टैक्रीकल एजूकेशन (एआईसीटीई) द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इग्नू द्वारा प्रदान की गई सभी बी.टेक डिग्री/डिप्लोमा इंजीनियरिंग में, जिसमें युवा शैक्षणिक वर्ष 2009-10 तक नामांकित थे। उन युवाओं के प्रमाण-पत्र उनकी प्रारंभिक नियुक्तियों और पदोन्नति के उद्देश्य के लिए वैध माने जाएंगे। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग जो कि नोडल विभाग है, को इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News