Accident In Rewari : कार की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल

घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लोकेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए परिजना उसे गुरूग्राम ले जाने के लिए चल पड़े। रास्ते में लोकेंद्र ने दम तोड़ दिया।;

Update: 2022-05-04 06:45 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

गढ़ी बोलनी रोड पर कार की टक्कर से बाइक चालक पिता की मौत (Death) हो गई, जबकि पीछे बैठा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस (Police) ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शक्ति नगर निवासी लोकेंद्र अपने बेटे अमन के साथ बाइक पर बाजार से सामान खरीदने के बाद घर लौट रहा था। शक्ति नगर के निकट पहुंचने पर एक वैगन-आर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लोकेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए परिजना उसे गुरूग्राम ले जाने के लिए चल पड़े। रास्ते में लोकेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कार चालक की तलाश शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News