कैथल में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार जेबीटी अध्यापक की मौत, पत्नी गंभीर

मृतक के भाई संदीप ने बताया कि उसका भाई सुनील कुमार गांव नरवल से अपने गांव बाहरी आ रहा था। उसकी भाभी भी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी।;

Update: 2022-05-09 13:44 GMT

हरिभूमि न्यूज. राजौंद ( कैथल )

गांव बीरबागड़ा में निजी स्कूल बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक सरकारी स्कूल के अध्यापक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को जिला के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू। मृतक के भाई संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम 6 बजे के आसपास उसका भाई सुनील कुमार गांव नरवल से अपने गांव बाहरी आ रहा था। उसके साथ उसकी भाभी भी मोटरसाइकिल के पीछे बैठी थी।

जब वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर गांव बीर बागड़ा गांव बिरथे बाहरी की तरफ जा रहा था कि सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका भाई व भाभी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए। उसके भाई व भाभी को काफी चोटें आई और मोटरसाइकिल भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक घटना को अंजाम देकर बस लेकर फरार हो गया। उसके भाई व भाभी को कैथल पहुंचाया गया। जहां से इलाज के दौरान उसके भाई सुनील कुमार की मृत्यु हो गई जबकि उसकी भाभी अस्पताल में दाखिल है। पुलिस में मृतक के भाई के बयान पर बस के चालक विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक जेबीटी अध्यापक था और गांव गोंदर के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत था।

Tags:    

Similar News