छह माह पार्किंग में खड़ी रही बाइक, सड़क पर कटते रहे चालान, जानें कैसे
ऑनलाइन चालान घर पहुंचा तो वाहन मालिक का माथा ठनका। उसने अज्ञात युवक पर बाइक की फर्जी नंबर प्लेट लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।;
फरीदाबाद। सेक्टर-15 स्थित क्राऊन प्लाजा के एक कर्मचारी की मोटर साइकिल मॉल की पार्किंग में छह महीने से खड़ी है, लेकिन उसका चालान सड़क पर काट दिया गया। ऑनलाइन चालान घर पहुंचा तो वाहन मालिक का माथा ठनका। उसने अज्ञात युवक पर बाइक की फर्जी नंबर प्लेट लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि क्राउन प्लाजा में फील्ड अफसर के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी ने उन्हें कार्यालय के काम के लिए मोटर साइकिल दे रखी है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी बाइक मॉल के अंदर ही पार्किंग में खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि कोई शरारती उसका नंबर अपनी किसी दूसरी मोटर साइकिल पर लिखकर शहर में चला रहा है। एक अक्टूबर को मेट्रो मोड़ पर उसका चालान भी हुआ है।
चालान 11 नवंबर को जितेंद्र को मिला तो वह हैरान हो गए। क्योंकि उन्होंने अपनी गाड़ी बाहर निकाली नहीं, फिर भी बाइक का चालान हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।