बीजेपी नेता और Tik Tok स्टार Sonali Phogat की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिनैण खाप ने दिया अल्टीमेटम
दनौदा चबूतरे पर बिनैण खाप की शनिवार देर शाम प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया अगर 72 घंटे में सोनाली की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बिनैण खाप द्वारा आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया जाएगा।;
जींद\नरवाना। बिनैण खाप ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह पर हमला करने वाली टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम(Ultimatum) दिया है। यहीं नहीं अगर 72 घंटे में सोनाली की गिरफ्तारी(Arrest) नहीं होती है तो बिनैण खाप द्वारा आंदोलन(protest) शुरू करने का ऐलान भी कर दिया है।
इस मामले को शनिवार देर शाम खाप के मुख्यालय दनौदा चबूतरे पर बिनैण खाप की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान नफे सिंह नैन ने की। नफे सिंह नैन ने कहा कि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी व सचिव पर लगाए आरोप वापस लेने की मांग को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे निर्णय लिया गया है कि अगर प्रशासन खाप की मांग पूरी नही करता है तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
वहीं बैठक में खाप के पदाधिकारियों ने कहा कि सुल्तान सिंह एक कर्मचारी के साथ-साथ बिनैण खाप का बेटा भी है। खाप किसी भी अधिकारी पर इस प्रकार हमला करके व उसे सबके सामने जलील करने की इजाजत नहीं देती। नफे सिंह ने कहा कि बिनैण खाप मांग करती है कि मारपीट करने वालीे सोनाली फोगाट को गिरफ्तार किया जाए और सचिव पर दर्ज मामले को वापस लिया जाए। ताकि इस प्रकार देश के किसी भी अधिकारी के अधिकारों का हनन ना हो। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की भी खाप निंदा करती है। इस मौके पर भगत सिंह,सत्यवान, रामफल, रघबीर नैन व ईश्वर नैन सहित खाप के अन्य लोग मौजूद रहे।