CDS General Bipin Rawat को कैसे याद करेगा भारत, साथी अफसर से जानें

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 की मौत हो गई।;

Update: 2021-12-08 16:11 GMT

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 की मौत हो गई। 2019 में सीडीएस नियुक्त किए गए जनरल रावत और उनके दल को ले जा रहा हेलीकॉप्टर संभवत: धुंध वाली मौसमी परिस्थितियों में दुर्घटना का शिकार हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति जीवित बचा है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस और रक्षा सूत्रों ने बताया कि पीड़ितों के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार सुबह कोयंबटूर से हवाई मार्ग से नई दिल्ली ले जाया जाएगा। इससे पहले कल वेलिंगटन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

बिपिन रावत के जूनियर रहे कर्नल योगेंद्र सिंह ने उनके साथ बिताए गए पलों को हरिभूमि टीवी के साथ साझा किया, और उनके बारे में कई बातें बताईं। 


Full View


Tags:    

Similar News