हरियाणा में बिजली संकट को लेकर विपक्ष पर हमलावर हुई भाजपा, प्रदेश प्रवक्ता ने सुरजेवाला व सैलजा पर लगाए ये आरोप
हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार बहुत ही बढ़िया तरीके से बिजली की समस्या के समाधान की तरफ बढ़ रही है, लेकिन विपक्षी दल सिर्फ राजनीति करने के लिए सरकार पर हमला बोल रहे हैं।;
चंडीगढ़। हरियाणा में चल रहे बिजली संकट पर भाजपा ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार बहुत ही बढ़िया तरीके से बिजली की समस्या के समाधान की तरफ बढ़ रही है, लेकिन विपक्षी दल सिर्फ राजनीति करने के लिए सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिन में बिजली की समस्या पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। ऐसा फीडबैक स्वयं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दिया है, जिसके आधार पर हम ऐसा दावा कर सकते हैं।
बता दें कि रविवार को हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा व कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर बिजली समस्या के समाधान में विफल रहने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला को हर मुद्दे पर राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं आता। उन्हें अपनी सरकार में पटरी से उतरी व्यवस्थाएं नजर नहीं आती, जन्हिें भाजपा सरकार ने पटरी पर लाने का काम किया है। कांग्रेस में उपेक्षा की शिकार हो चुकी कुमारी सैलजा को अब सरकार के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं रह गया है।
सुदेश कटारिया ने कहा कि डिमांड और सप्लाई का फार्मूला विपक्ष की समझ में जरूर आता होगा। इस बार गर्मी बहुत पड़ी। बरसात भी नहीं हुई। बिजली की अधिक डिमांड ने अस्थाई संकट पैदा कर दिया, लेकिन सरकार ने बिजली अधिकारियों को आदेश दिए कि भले ही पावर एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदनी पड़े, लेकिन राज्य में किसी भी सेक्टर में बिजली की कमी नहीं रहनी चाहिये। सुदेश कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार बिजली की मांग और आपूर्ति पर निगाह रखे हुए हैं। पूरे प्रदेश का फीडबैक उन्हें लगातार मिल रहा है। अगले कुछ दिनों में हरियाणा को अदाणी ग्रुप से भी बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा सकती है कि अगले तीन से चार दिनों में बिजली की कहीं कोई समस्या नहीं रहेगी। पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता विपक्ष के इन झूठे आरोपों को जनता के बीच खारिज करने का काम करेंगे।