बरवाला में भाजपा की ‘गौरवशाली भारत रैली’ का आयोजन : केंद्रीय मंत्री Sanjeev Balyan बोले- मोदी सरकार ने देश को हर क्षेत्र में मजबूती दी

  • ओमप्रकाश धनखड़ ने जनता से नरेंद्र मोदी को तीसरी पारी देने की अपील की
  • सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लोगों तक सीधे पहुंचाना हमारा लक्ष्य है
;

Update: 2023-06-30 10:46 GMT

हिसार। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नौ साल के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। इस दौरान भारत व भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां नल से जल न मिलता हो। संजीव बालियान बरवाला में ‘गौरवशाली भारत रैली’ को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सकारात्मक नीतियों की वजह से किसान आर्थिक रूप से सम्पन्न हुआ है। किसानों को दिक्कत तब आती है जब उसके उत्पाद न बिके और उन्हें पूरा भाव न मिलें लेकिन केन्द्र की मोदी व हरियाणा की सरकार ने इन दोनों समस्याओं का समाधान कर दिया। उन्होंने हरियाणा को हर क्षेत्र में सम्पन्न प्रदेश बताते हुए अपने प्रदेश का हवाला दिया और कहा उत्तर प्रदेश के किसान भी अपने उत्पाद बेचने के लिए हरियाणा में आते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को हर क्षेत्र में मजबूती दी है और उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उन तथाकथित किसान नेताओं को आड़े हाथों लिया, जो आए दिन किसान आंदोलन या अन्य किसी आंदोलन के नाम पर भड़काते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हरियाणा आ रहे ऐसे कुछ लोग चले हुए कारतूस है, हरियाणा वालों इनके कारतूस में बारूद मत भर देना,अन्यथा ऐसे लोग आपका भाइचारा खराब कर देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाइचारा बनाए रखने के लिए जाना जाता है और ऐसे कुछ तथाकथित लोग इस भाइचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनसे हमें सावधान रहना है।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा का साथ दें और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जनता से नरेंद्र मोदी को तीसरी पारी देने की अपील की।

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा किसानों का क्षेत्र है। भाजपा सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। केसीसी बनाना, सॉइलहेल्थ कार्ड बनाना, खाद उपलब्ध कराना, किसानों के लिए और फसल के लिए बीमा योजनाएं और सबसे अच्छा एमएसपी देना जैसा काम हरियाणा सरकार ने देश में शानदार तरीके से किया है और हरियाणा सरकार कृषि के हर मामले में देश में अव्वल है।

रैली के संयोजक एवं हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लोगों तक सीधे पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इस कार्यक्रम के जरिए हमने इस लक्ष्य को पूरा करने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की रैलियों की कड़ी में सिरसा से इस कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री ने बेहतरीन रूप से कियाा और आज हिसार की धरती पर यह समापन कार्यक्रम भी बेहद शानदार है भव्य है। भारत एक मजबूत देश के तौर पर उभरा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति से संभव हुआ है।

ये भी पढ़ें- महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि बढ़ी

Tags:    

Similar News