बरोदा विधानसभा के हर गांव में पहुंचकर भाजपा नेता बताएंगे कृषि कानूनों के फायदे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar) ने राेहतक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर बरोदा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा कि विपक्ष ने इन कानूनों को लेकर जो भ्रम किसानों में फैलाया है उसे दूर किया जाएगा।;
हरिभूिम न्यूज: रोहतक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar) ने बुधवार को रोहतक के सर्किट हाउस में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में बरोदा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की और 27 वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई। ये नेता बरोदा के सभी 54 गांवों में पहुंचकर नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) के फायदे किसानों को बताएंगे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा कि विपक्ष ने इन कानूनों को लेकर जो भ्रम किसानों में फैलाया है उसे दूर किया जाएगा। काफी हद तक किसानों को समझ भी आ गया है कि ये कानून किसानों के हित में है। इसका परिणाम ट्रैक्टर रैली में देखने को मिल गया था। हजारों किसानों ने इन कानूनों को लेकर भाजपा का धन्यवाद किया। हमारे किसान समझदार हैं और विपक्ष की झूठी बातों में आने वाले नहीं। बरोदा उपचुनाव में विपक्ष की यह चाल सफल नहीं होगी। बरोदा उपचुनाव में मुद्दा विकास है और खजाने की चाबी चार साल तक भाजपा के पास है। अन्य नेताओं के पास सिर्फ वाणी सेवा है वे हलके का विकास नहीं कर सकते।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद रमेश कौशिक, सांसद संजय भाटिया के साथ वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी। ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा जो कमल खिलाएगा। बैठक में रोहतक लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सांसद संजय भाटिया समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। भी मौजूद रहे।
विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा
पत्रकारों से बात करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बरोदा के लोगों से बातचीत करके विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। हर गांव में 2-2 नेता जाएंगे और विकास के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। बरोदा का विकास करवाया जाएगा और हमें यकीन है कि जनता भाजपा को ही विजयी बनाएगी।
गठबंधन लड़ेगा चुनाव
धनखड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह तय है कि चुनाव गठबंधन ही लड़ेगा। जो भी प्रत्याशी होगा वह कमल के फूल पर ही मैदान में उतरेगा। भाजपा में उम्मीद का नाम तय करने का अपना तरीका है। नीचे से लेकर बड़े नेताओं की फीडबैक ली जाएगी।
प्रोफार्मर है भाजपा, कांग्रेस ने रिपोर्ट ही दबा ली थी
ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों ने ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में उमड़कर भाजपा का धन्यवाद किया और विपक्ष को बता दिया कि कृषि कानूनों को लेकर जो झूठा प्रचार किया जा रहा है अब वे उस बहकावे में आने वाले नहीं। भाजपा प्रोफार्मर है, जबकि कांग्रेस ने तो स्वामीनाथन की रिपोर्ट तक दबा ली थी। कांग्रेस किसानों का भला होते नहीं देख सकती।
एमएसपी पर हो रही खरीद
विपक्षी किसानों को बहका रहे थे कि किसान की उपज की खरीद एमएसपी पर नहीं होगी, लेकिन अब सभी ने देख लिया कि खरीद एमएसपी पर हो रही है। किसानों के खाते में 6-6 हजार आए, फसल बीमा योजना का लाभ दिया, 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ फसल खरीदी, आपदा पड़ी तो करीब 5600-5700 करोड़ रुपये भी मुआवजे के दिए। जबकि कांग्रेस ने किसानों को फूटी कोड़ी तक नहीं दी।
किसानों को स्पष्ट करवाएंगे
राजीव गांधी खुद कहते थे कि ऊपर से 1 रुपया चलता है तो नीचे 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन अब ऊपर से 2 हजार भेजे जाते हैं तो नीचे 4 हजार पहुचंते हैं। विपक्ष ने किसानों को कृषि कानूनों पर जो झूठी बाते बताई हैं, नुकसान बताएं हैं, उन्हें लेकर हर किसान को स्पष्ट करेंगे कि कानून उनके हक में है।