BJP सांसद ने राजस्व की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, किसानों को मुआवजे के लिए धर्मबीर सिंह ने CM को लिखा पत्र

खरीफ सीजन की स्पेशल गिरदावरी में अनिमियतता को लेकर सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा, बोेले- पीड़ित किसानों को मुआवजा उपलब्ध करवाए सरकार।;

Update: 2021-12-31 06:31 GMT

हरिभूमि न्यूज : बाढड़ा

किसानों को खराब फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने सीएम को पत्र लिखा है। लोकसभा सांसद व दिग्गज भाजपा नेता धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिख कर राजस्व विभाग द्वारा लोकसभा क्षेत्र की बार-बार खराबे की भेंट चढ रही फसलों की रिपोर्ट में धरातली सच्चाई से दूर होने का आरोप लगाते हुए बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में राजस्व विभाग की खरीफ सीजन में खराबे की भेंट चढी फसलों की स्पेशल गिरदावरी में मात्र 19 प्रतिशत नुकसान दर्शाकर मुआवजा श्रेणी से बाहर करने पर राजस्व विभाग की कार्यशैली के खिलाफ रोष जताया है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से सारे मामले की जांच कर क्षेत्र के प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।

सांसद धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र की रेतीली भूमि पर बोई जाने वाली फसलें अधिकतर समय ओलावृष्टि पालाग्रस्त या सुखे की भेंट चढ जाती है जिसके कारण कृषकों को सबसे अधिक बुरे समय का सामना करना आम बात हो गई है। उपमंडल क्षेत्र में खरीफ 2021 में बोई गई कपास व बाजरे की फसलों पर सफेद मक्खी व बेमौसमी बरसात की मार से सारे पौद्ये काले पड़ गए जिसके बाद क्षेत्र के किसानों ने बार बार उपमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीएम व उपायुक्त को मांगपत्र देकर फसलों के धरातली हालात की जांच कर नुकसान की क्षतिपूर्ति करवाने की मांग की तो प्रदेश सरकार ने सभी प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी का आदेश दिया था।

लेकिन उनके क्षेत्र में जानबूझ रिपोर्ट में खराबा कम व उत्पादन ज्यादा दर्शाकर पीड़ित किसानों को उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति नहीं की गई है। इससे साफ प्रतीत होता है कि राजस्व विभाग व फसल बीमा कंपनियां जानबूझ कर किसानों को उनके हक से महरुम कर रही हैं जो न्यायसंगत नहीं है इसीलिए इस मामले की जांच करवा कर प्रभावित किसानों के साथ न्याय किया जाए।

Tags:    

Similar News