बरोदा उपचुनाव को लेकर भाजपा में दिल्ली में बनाई रणनीति
इस दौरान यह तय हो गया है कि गठबंधन का उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा (BJP) के सिंबल पर यह चुनाव लड़ा जाएगा। इसके अलावा भी बरोदा सीट को लेकर आने वाले वक्त के लिए रणनीति तैयार की गई।;
चंडीगढ़। बरोदा में उपचुनाव (Baroda Upchunav) को लेकर दिल्ली में गठबंधन की अहम बैठक हुई। इस दौरान यह तय हो गया है कि गठबंधन का उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा (BJP) के सिंबल पर यह चुनाव लड़ा जाएगा। इसके अलावा भी बरोदा सीट को लेकर आने वाले वक्त के लिए रणनीति तैयार की गई।
मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के अलावा, मंत्री जेपी दलाल, भाजपा संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद संजय भाटिया आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डाक्टर केसी बांगड, हर्ष कुमार मौजूद रहे। उम्मीदवार चयन को लेकर विचार मंथन किया गया।चुनाव समिति की एक बैठक शनिवार को होनी तय है। इसके ठीक पहले संयुक्त बैठक का आय़ोजन किया गया।