दुष्यंत चौटाला काे झटका : जजपा के साथ गठबंधन नहीं, हरियाणा में अकेले ही निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपा
धनखड़ ने कहा कि नगर परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा, जबकि नगर पालिका में जो उम्मीदवार सिंबल पर चुनाव लड़ेगा उसका फैसला भाजपा की जिला इकाई करेगी।;
हरिभूमि न्यूज : हिसार
हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव जजपा से गठबंधन की बजाय अकेले लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी ने तय किया है कि नगर परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा जबकि पालिका चुनाव के बारे में पार्टी की जिला इकाई फैसला करेगी। भाजपा ने यह फैसला लेकर दुष्यंत चौटाला को झटका दिया है। इससे पहले भाजपा और जजपा दोनोंं पार्टियां साथ मिलकर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी।
हिसार में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद शनिवार देर सायं भाजपा जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व प्रदेश चुनाव प्रबंधन कमेटी ने यह निर्णय लिया गया। फैसले की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान विभिन्न नेताओं से इस पर सुझाव लिए गए थे, जिसके बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया है। धनखड़ ने कहा नगर परिषद का चुनाव बीजेपी सिंबल पर लड़ेगी जबकि पालिका में जो उम्मीदवार सिंबल पर लड़ेगा उसका फैसला बीजेपी जिला इकाई करेगी। निकाय चुनाव के बारे में आगामी बैठक एक जून को पंचकूला में होगी।