Black Marketing : ट्रक से 27 हजार किलो खाद बरामद

  • कराधान एवं आबकारी विभाग की टीम ने एमआईई में पकड़ा ट्रक
  • कृषि विभाग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
;

Update: 2023-10-10 13:47 GMT

Bahadurgarh : एक तरफ जहां खाद की व्यवस्था करने में किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी नहीं थमती। गैर कृषि कार्य के लिए खाद की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। बहादुरगढ़ में भी यूरिया खाद की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। कराधान एवं आबकारी विभाग द्वारा जांच के दौरान गाड़ी पकड़े जाने पर यह खुलासा हुआ है। ट्रक से 600 कट्टे यानी लगभग 27000 किलो यूरिया बरामद हुआ है। मामला सामने आने के बाद से प्रशासन हरकत में है। कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दरअसल, आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जांच के लिए एक ट्रक रुकवाया था। ट्रक चालक अधिकारियों को जीएसटी व बिल आदि नहीं दिखा सका। इसके बाद अधिकारियों ने गाड़ी कब्जे में ले ली। गाड़ी में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी की यूरिया खाद थी। चालक खाद संबंधित कोई बिल नहीं पेश कर सका। केवल एक बिल्टी थी, जिसे देखकर यह पता नहीं चलता कि माल कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा था। जैसे ही यह भनक लगी तो कृषि विभाग के एसडीओ सुनील कौशिक टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अवगत कराया। एमआईई चौकी से पुलिस मौके पर आई तो उन्हें शिकायत दी। ट्रक से भारत यूरिया के कुल 600 कट्टे बरामद हुए, प्रत्येक कट्टे का वजन 45 किलोग्राम है। कट्टे पर वास्तविक लागत 2189.50 रुपए अंकित है लेकिन सब्सिडी के बाद किसानों को 266.50 रुपए में मिलती है।

भारी मात्रा में खाद मिलने से प्रशासन भी हरकत में है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। ट्रक चालक की पहचान सुमित के रूप में हुई है। कराधान विभाग द्वारा गाड़ी पकड़े जाने के बाद वह चला गया था। बता दें कि प्लाईवुड फैक्ट्रियों में ग्लू बनाने के लिए यूरिया का इस्तेमाल होता है। बहादुरगढ़ इलाके में भी कुछ प्लाईवुड कंपनी हैं। इसलिए यहां पहले भी यूरिया की गाड़ी पकड़ी जा चुकी हैं। इस नए मामले में भी इसी तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। खैर, असल सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगी, लेकिन खाद की कालाबाजारी के चलते किसानों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अपने लिए व्यवस्था करने के लिए किसानों को खूब जद्दोजहद करनी पड़ती है। 

सिटी थाना बहादुरगढ़ के एसएचओ अशोक दहिया ने बताया कि खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। उपमंडल कृषि अधिकारी की शिकायत पर इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जो कुछ निकलकर आता है, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Sanjeev Kaushal बोले :पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी बनाएं प्रभावी रणनीति

Tags:    

Similar News