बैंक मैनेजर को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांगे, आगे पढ़ें

मैनेजर नीरज शर्मा की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने ब्लैक मेल करने वाली महिला, इसके पति व सुनील नामक युवक पर केस दर्ज किया है।;

Update: 2021-06-05 13:38 GMT

पानीपत।

पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र के सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर निजामपुर रोड निवासी नीरज शर्मा की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने महिला, इसके पति समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। शर्मा ने बताया कि पानीपत आने से पहले वह करनाल के कस्बा घरौंडा की ब्रांच में थे। घरौंडा में ही दूसरे बैंक में एक महिला कांट्रेक्ट बेस पर कार्य करती थी। महिला बैंक के क्रेडिट कार्ड बनवाती थी। वहीं क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए महिल अक्सर उनके बैंक में आती थी। पानीपत ट्रांसफर होने पर भी महिला उनसे मिलती रही ताकि वह, बैंक मैनेजर की जान पहचान वाले लोगों के क्रेडिट कार्ड बना कर अपना टारगेट पूरा कर सके। इधर, एक मई को महिला ने फोन करके बताया कि वह उनसे मिलने बैंक आ रही है। बैंक आने के बाद महिला ने कहा कि एक कस्टमर से मिलने उनके घर जाना है, वहीं महिला, बैंक मैनेजर को एक होटल में ले गई और बोली कि कस्टमर यहीं आ रहा है।

बैंक मैनेजर ने बताया कि कस्टमर नहीं आया और महिला ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला के अचानक बदले चरित्र से वे घबरा गए और कमरे से बाहर निकलकर बैंक चले गए। दूसरी ओर, शाम को ही महिला का फोन आया और बोली कि उनके गलत काम का उनके पति को पता लग गया है। फिर महिला ने अपने पति की बात मैनेजर से कराई। पति ने पहले तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दी और फिर 20 लाख रुपए मांगे। मैनेजर शर्मा ने रूपये देने से इंकार कर दिया। जबकि तीन मई को शर्मा को करनाल सीआईए में कथित रूप से नियुक्त सुनील का फोन आया और केस निपटाने के लिए बीस लाख की मांग की। इधर, मैनेजर नीरज शर्मा की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने ब्लैक मेल करने वाली महिला, इसके पति व सुनील नामक युवक पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। नीरज ने एक वीडियो क्लीप भी पुलिस को सौंपी है। जिस में महिला अपने साथ गलत कार्य नहीं होने की बात कह रही है।



Tags:    

Similar News