Rohtak : आईएमटी में स्थित ऑटो फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत , कई झुलसे

मजदूरों उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने आईएमटी में सड़क को भी जाम कर दिया। इसकी वजह से वाहनों की लाइन लग गई। आईएमटी थाना प्रभारी कैलाश चंद्र दलबल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।;

Update: 2022-07-18 06:08 GMT

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

आईएमटी में स्थित एक ऑटो फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 मजदूर झुलसे हुए हैं। इन को गंभीर हालत में पीजीआई भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटना के विरोध में मजदूरों ने कुछ देर तक रोड पर जाम भी लगाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, आईएमटी स्थित एक फैक्ट्री में सुबह पाइप लाइन में ब्लास्ट हो गया। हादसे में यूपी के रहने वाले मजदूर नरेश और बिजेंद्र की मौत हो गई। जबकि कई और मजदूर झुलस गए। मजदूरों उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने आईएमटी में सड़क को भी जाम कर दिया। इसकी वजह से वाहनों की लाइन लग गई। आईएमटी थाना प्रभारी कैलाश चंद्र दलबल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। फैक्ट्री मैनेजर और मालिक की तलाश की जा रही है।


एसएचओ कैलाश चंद्र ने बताया कि 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर झुलसे हुए हैं। अभी मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News