राेहतक में नाइट्रोजन से भरे गुब्बारे में ब्लास्ट, पूर्व मंत्री ग्रोवर सहित आठ लोग झुलसे
अग्रसेन चौक के पास समाजसेवी संगठनाें का कार्यक्रम था। इस दौरान करीब 85 फूट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने के बाद गुब्बारे छोड़े गए तो उनमें आग लग गई।;
हरिभूमि न्यूज:रोहतक
अग्रसेन चौक पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ। सामाजिक संगठन चौबीसी परिवार की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एयर बैलून में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर दौड़ने लगे। घटना में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर समेत आधा दर्जन लोग झुलस गए।
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह सिंघल का चेहरा झुलस गया। चाैबीसी परिवार के विकास गुप्ता भी झुलसे हुए हैं। सांसद अरविंद शर्मा की पत्नी रीटा शर्मा व उनकी बेटी, मेयर मनमोहन गोयल, उद्योगपति राजेश जैन का बचाव हो गया। अगर आप ऐसे समारोह में जा रहे हैं जहां उड़ने वाले गुब्बारे हों तो सावधान रहें। ये गुब्बारे कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। गुब्बारों में भरी हाईड्रोजन गैस चिंगारी के संपर्क में आते ही आग बन जाती है। रविवार को ध्वजारोहण समारोह में हुई घटना डराने वाली है। समारोह में गुब्बारे लगाए गए थे और यहां फूल बरसाने वाली मशीन से चिंगारी निकली और गुब्बारों में ब्लास्ट हो गया। तेज प्रेशर के साथ आग ने वहां मौजूद लोगों को झुलसा दिया।
हादसे में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह सिंघल का चेहरा झुलस गया और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भी झुलसे। करीब 7-8 लोग आग की चपेट में आए। ऐसे में उड़ने वाले गुब्बारों से हादसा होने का डर बना रहता है। दरअसल गुब्बारों में अमूमन हाईड्रोजन और हीलियम गैस भरी जाती है। हाईड्रोजन ज्वलनशील होती है और चिंगारी के संपर्क में आते ही आग में बदल जाती है। उड़ने वाले गुब्बारों का प्रयोग करें तो इसके साथ सुरक्षा के उपाय और सावधानी जरूर बरतें।
ये झुलसे : बैलून में आग लगने से पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह सिंघल , चाैबीसी परिवार के विकास गुप्ता झुलसे गए।