रतिया में ब्लास्ट : हवा की टंकी फटने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास एकदम सन्नाटा छा गया और टंकी की लोहे की चादर छत पर जा लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जो कंप्रेसर फटा है वह दुकान के अंदर पड़ा था। अगर वह कंप्रेसर बाहर रखा होता तो इससे भी बड़ा हादसा भी हो सकता था।;

Update: 2022-03-11 10:23 GMT

रतिया : फतेहाबाद रोड स्थित ऑटो मार्केट में आज बठिंडा डीजल वर्कर्स नामक दुकान में जबरदस्त धमाका होने से सनसनी फैल गई। दुकान में रखी हवा कम्प्रेशर वाली टंकी जोरदार धमाके के साथ फट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं  दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह नामक व्यक्ति की ऑटो मार्किट में दुकान है। आज दुकान पर ट्राला चालक रूलदू राम निवासी नागपुर काम करवाने के लिए आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान दुकान के अंदर रखी हवा वाली टंकी जोरदार धमाके साथ फट गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास एकदम सन्नाटा छा गया और टंकी की लोहे की चादर छत पर जा लगी। धमाके की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बलबीर सिंह व रूलदू राम को तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर गए जहां से चिकित्सकों ने इन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया जहां बलबीर सिंह व रूलदू मृत घोषित कर दिया गया। 



मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जो कंप्रेसर फटा है वह दुकान के अंदर पड़ा था। अगर वह कंप्रेसर बाहर रखा होता तो इससे भी बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस बारे में नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ भरत सिंह का कहना है कि दोनों की हालत काफी गंभीर थी जिसके चलते उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News