यमुनानगर : घर में रखे पटाखों के स्टॉक में ब्लास्ट, महिला समेत तीन झुलसे

धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब आधा किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई देने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।;

Update: 2020-10-08 10:00 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार दोपहर एक घर में स्टॉक किए गए पटाखों में आग लगने से धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब आधा किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई देने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पटाखों में आग लगने से हुए धमाके में दो बच्चे व एक महिला झुलस गई और घर में रखा हजारों का सामान जल गया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

श्रीनगर कॉलोनी निवासी संजय ने बताया कि वह पटाखे बेचने का काम करता है। दीपावली पर्व आने वाला है। इसलिए उसने दीपावली पर्व के लिए घर में पटाखों का स्टॉक जमा कर रखा था। बृहस्पतिवार दोपहर पटाखों के स्टॉक में अचानक आग लग गई और एक जोरदार धमाका हो गया। धमाका होने से घर में आग की लपटें फैल गई और इस दौरान उसकी माता राजरानी (55), बेटा कृष्णा (10) व बेटी प्रियांसु (15) झुलस गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी हालत चिंता से बाहर बताई जा रही है।

संजय ने बताया कि पटाखों के स्टॉक में आग लगने घर में रखा हजारों का सामान जल गया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। मगर जब तक आग को बुझाया गया जब हजारों के पटाखों समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही जगाधरी के डीएसपी राजिंद्र सिंह व शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

मामले में की जा रही है जांच

डीएसपी राजिंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है कि घर में पटाखों का स्टॉक क्यों रखा गया है और आग कैसे लगी है। जांच के बाद ही मामले में सच्चाई पता चलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News