जेब में रखे मोबाइल में ब्लास्ट, बाल-बाल बचा डाकिया
घटना गुरुवार दोपहर बाद लगभग दो बजे की है। महम के डाकघर में डाकिए के रूप में कार्य करने वाला निकटवर्ती गांव खेड़ी निवासी सतीश बैेनीवाल अपने एक साथी कर्मचारी के साथ डाक बांटने गया था।;
हरिभूमि न्यूज : महम
डाकिए की जेब में ही मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। उस समय डाकिया डाक बांट रहा था। वह फोन को अपनी पेंट की जेब में डाले हुए था। घटना गुरुवार दोपहर बाद लगभग दो बजे की है। महम के डाकघर में डाकिए के रूप में कार्य करने वाला निकटवर्ती गांव खेड़ी निवासी सतीश बैेनीवाल अपने एक साथी कर्मचारी के साथ डाक बांटने गया था।
सतीश ने बताया कि वे पुरानी अनाजमंडी महम में एक डाक डिलीवर करने के लिए वे अपनी बाइक से उतरे ही थे कि अचानक उसकी पैंट की जेब में रखे उसके मोबाइल फोन में बलास्ट हो गया। फोन से धुंआ उठने लगा तथा उसकी पैंट की जेब व अंडरवियर भी जल गई। उसकी जांघ मेें भी जलने से फाले हो गए। उसने तुरंत पैंट निकाल कर अपने शरीर के जले हिस्से पर पानी डालकर जैसे तैसे अपने आप को बचाया।
सतीश का कहना है कि ब्लास्ट के बाद अचानक उसने जेब में हाथ डाला तो उसका हाथ भी जल गया। सतीश ने बताया कि उस समय उसके फोन की बैटरी 60-70 प्रतिशत के बीच थी। फोन बहुत ज्यादा पुराना भी नहीं था। लगभग दो साल पुराना ही है। बताया कि ज्यो हीं उसकी जेब में ब्लास्ट हुआ वह अचानक डर गया। इधर उधर देखने के बाद पता चला कि उसकी जेब जल रही है। घटना की आस पास के दुकानदारों ने वीडियो भी बनाई। कुछ दुकानदार मदद के लिए भी आए। उन्होंने पानी आदि उपलब्ध कराया।