ब्लाइंड मर्डर : टैक्सी ड्राइवर को हाथ-पैर बांधकर जिंदा ही नहर में फेंक दिया था, जींद के तीन लोग पकड़े गए

ड्राइवर की हत्या उसकी गाड़ी में शराब का कारोबार करने के लिए की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जींद जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2023-11-27 08:41 GMT

रोहतक। टैक्सी ड्राइवर सोनू के ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। उसका शव जेएलएन नहर में मिला था। ड्राइवर की हत्या उसकी गाड़ी में शराब का कारोबार करने के लिए की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जींद जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों में दीपक, मोहित निवासी घोघडिया (जींद), शमशेर निवासी कालवा (जींद) शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक ने अवैध शराब का धंधा करने के लिए गाड़ी लूटने का प्लान बनाया था। दीपक ने रैपिडो एप से टैक्सी को हरियाणा के लिए बुक किया। इसके बाद दीपक व सोनू की फोन पर बातचीत हुई। 16 नवंबर को आरोपी दिल्ली से टैक्सी में सवार होकर चले। टैक्सी चालक सोनू के हाथ व पैर परणे से बांध दिए और जिंदा ही उसे नहर में फेंक किया। इसके बाद आरोपी सोनू की टैक्सी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने गाड़ी पर लगे जीपीएस को भी उखाड़ कर नहर में फेंक दिया। आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज हैं। आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

जांच के दौरान सामने आया के आरोपी शमशेर और मोहित हैदराबाद में टैक्सी चालक का काम करते थे। शमशेर की बहन की शादी मोहित के परिवार में हो रखी है जिससे आपस में उनकी जान पहचान है। आरोपी दीपक गुरुग्राम व फरीदाबाद में ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था।  

ये है मामला

18 नवंबर को आईएमटी एरिया मे जेएनएल नहर भालोठ ब्रांच के बीच पटरी पर एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवक के हाथ व पैर परणे से बंधे हुए मिले। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई पर शिनाख्त नहीं हो सकी। 20 नवंबर को उसकर पहचान सोनू निवासी बिहार (हाल हनुमान चौक दिल्ली) के रूप में हुई। मृतक युवक के भाई की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी में केस दर्ज किया गया। 

छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निदेर्शों अनुसार मामले की जांच निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसने सीआईए-1 स्टाफ व प्रभारी साइबर अमित कुमार को शामिल किया गया। 25 नवंबर को सुशील कुमार के नेतृत्व मे सीआईए-1 टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। -राकेश मलिक, उप पुलिस अधीक्षक, सांपला

ये भी पढ़ें- नेशनल हाईवे-44 पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे 

Tags:    

Similar News