नहर में तैरते मिले महिला और पुरूष के शव
मृतक महिला की शिनाख्त पिंकी पत्नी विशाल और पुरूष की पहचान कुलदीप पुत्र सेवाराम निवासी पीलीभीत के रूप में हुई है।;
पानीपत। पुलिस ने दिल्ली पेरलल नहर के पानी में लापता हुई विवाहिता व उत्तर प्रदेश प्रवासी युवक के शव बरामद किए हैं। मृतक महिला की शिनाख्त पिंकी पत्नी विशाल निवासी एकता कालोनी के रूप में हुई। पिंकी का शव गांव ढीढार जिला पानीपत के पास से बरामद हुआ।
शव को राहगिरों ने नहर किनारे झाड़ियों में उलझे हुए देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं पिंकी नहर किनारे कपडे़ धोते हुए पानी में गिर कर लापता हो गई थी। जबकि कुलदीप पुत्र सेवाराम निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश अपने पानीपत निवासी मौसा के पास आया हुआ था ओर गांव बिंझौल के पास नहर में पैर फिसलने से गिर गया था। कुलदीप का शव गांव सिवाह के बाईपास के पास से नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने पिंकी व कुलदीप के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और दोनों मामलों में आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर पिंकी व कुलदीप की मौत के मामलों की जांच शुरू कर दी।