Jhajjar में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो युवक और पांच युवतियां काबू
झाड़ली क्षेत्र में होटलों के अंदर देह व्यापार का धंधा किए जाने की पुलिस को सूचना मिली थी इसके बाद डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस ने गेस्ट हाऊस में छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में 2 लड़के व पांच लड़कियों काे पकड़ा है।;
हरिभूमि न्यूज : झज्जर
पुलिस की एक टीम द्वारा वैश्यावृति गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं सहित सात आरोपितों को आपतिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों में गेस्ट हाउस का संचालक भी शामिल है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गेस्ट हउस संचालक सतीश निवासी गांव खानपुर कला व मुकेश निवासी रामनगर जिला चरखी दादरी व यूपी, राजस्थान, असम तथा पश्चिम बंगाल निवासी पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी साल्हावास सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला कल्याण निरीक्षक, महिला थाना झज्जर व थाना साल्हावास की संयुक्त टीम द्वारा गांव खानपुर खुर्द में बहु मातनहेल रोड पर स्थित एक गेस्ट हाऊस पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सतीश निवासी गांव खानपुर कला ने गांव खानपुर खुर्द के पास एक गेस्ट हाउस बना रखा है। जिसमें वह बाहर से औरतों को बुलाकर अपने गेस्ट हाऊस में वैश्यावृत्ति का धंधा करवाता है। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई से पूर्व एक पुलिस कर्मचारी को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। जिससे इशारा पाकर कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाऊस के मालिक सहित सात आरोपितों को काबू किया गया। छापामार टीम द्वारा होटल से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई। पकड़े गए उपरोक्त सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कार्रवाई की खबर सोशल मीडिया पर वायरल
गेस्ट हाऊस पर पुलिस द्वारा छापेमार कार्रवाई किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके चलते अन्य गेस्ट हाऊस संचालकों में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि अन्य गेस्ट हाऊस संचालक एक दूसरे को संचालकों को पुलिस कार्यवाई की सूचना देने और अपने रिकार्ड को दुरूस्त करने में जुट गए।