उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ : त्योहारों से बाजार में आया बूम, दुकानदाराें का संडे भी रहा मंडे जैसा

दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी दुकानों के बाहर स्टॉल लगा दिए हैं। जिन पर पूरा दिन कर्मी सेल-सेल चिल्लाते रहे। दुकानदारों द्वारा लगाई गई सेल पर ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की।;

Update: 2021-10-31 15:05 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

त्योहारी सीजन के चलते दुकानदारों का संडे भी मंडे जैसा रहा। रविवार को छुट्टी होने के चलते बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी दुकानों के बाहर स्टॉल लगा दिए हैं। जिन पर पूरा दिन कर्मी सेल-सेल चिल्लाते रहे। दुकानदारों द्वारा लगाई गई सेल पर ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की। वहीं फेस्टिवल सीजन को लेकर बाजार की सड़कें सिकुड़ चुकी हैं। इसके अलावा खरीददारी करने आने वाले लोगों को मजबूरीवश अपने वाहन सड़क पर इधर-उधर खड़े करने के चलते भीड़ रह रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन भी सख्ती के मूड में नजर नहीं आ रहा है।

किराया लेकर दुकानों के सामने लगवा रहे फड़े व स्टॉल

बाजार में आए लोगों का कहना है कि दुकानदार अपने लालच के चक्कर में सड़कों पर जाम के हालात पैदा कर रहे हैं। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने फड़ें व स्टॉल लगवाने के नाम पर किराया वसूलते हैं। जिसके चलते शहर में अतिक्रमण व बाजार में व्यवस्था बिगड़ रही है और ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में आने वाले लोगों को अपने वाहन सड़क किनारों पर ही खड़े करने पड़ रहे हैं। क्योंकि शहर में पार्किंग व्यवस्था ही नहीं है।

पुलिस की राइडर व कर्मी कर रहे गश्त

फेस्टीवल सीजन में बाजार आए लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस की राइडर व कर्मी लगातार शहर में गश्त कर रहे हैं। इसके आलवा बाजार की तरफ जाने वाले रास्तों पर बेरिकेटिंग कर दी गई है और चारपहिया वाहनों को बाजार में नहीं जाने दिया जा रहा है। शहर में होमगार्ड तैनात किए गए है। होमगार्ड को आदेश दिए गए हैं कि बाजार में बड़े वाहनों की शहर में एंट्री न होने दें। हर 100 फुट की दूरी पर दो-दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है। वहीं पुलिस की ओर से दुकानदारों से भी अपील की गई है कि कोई गाड़ी दुकानों के सामने न खड़ी हो। कोई भी दुकानदार बाजार में पीली पट्टी से बाहर सामान न लगाएं।

Tags:    

Similar News