Lpg Gas Connection से वंचित बीपीएल, एएवाई व ओपीएच परिवारों को मिलेंगे कनेक्शन

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 31 जनवरी 2023 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये जाएंगे।;

Update: 2022-12-20 05:06 GMT

रोहतक के उपायुक्त यशपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार अब तक एलपीजी गैस कनेक्शन से वंचित बीपीएल, एएवाई तथा ओपीएच परिवारों को राज्य सरकार के बजट से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 31 जनवरी 2023 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये जाएंगे।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इस योजना के तहत गैस कनेक्शन से वंचित सभी बीपीएल, एएवाई व ओपीएच परिवार अपने सभी सदस्यों के आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेजों सहित अपनी नजदीकी गैस एजेंसी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत अपने राशन कार्ड पर सरकार की हिदायतों अनुसार गैस कनैक्शन ले सकते है। गत दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में यह निर्देश दिये गए है। 

Tags:    

Similar News