भीषण हादसा : कैंटर ने बाइक व साइकिल सवार 4 लोगों को कुचला, मां-बेटे सहित 3 की मौत, गांव में मचा कोहराम
जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा व डीएसपी वीरेंद्र सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया;
भिवानी/हांसी
हांसी-भिवानी रोड पर स्थित गांव मिलकपुर में रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में मां बेटे सहित तीन की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हांसी भिवानी रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा व डीएसपी वीरेंद्र सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल भिवानी भिजवाया। जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरातन हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलकपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार अपनी मां 58 वर्षीय राजबाला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत में स्प्रे करने के लिए जा रहे थे वहीं 23 महिपाल व उसका भाई अंकित भी साइकिल पर सवार होकर खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेने जा रहे थे कि जैसे ही दोनों गांव के बाहर बनी जोहड़ी के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल व मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और साइकिल व मोटरसाइकिल पर सवार चारों सड़क पर जा गिरे। और राजबाला व उसके पुत्र सुनील ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि साइकिल सवार 23 वर्षीय महिपाल ने उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हिसार रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने उसे उपचार हेतु हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जाम लगाकर बैठे ग्रामीण
गांव में कोहराम
सुबह-सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित गांव के दो युवकों की मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। और गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी तथा गंभीर रूप से घायल युवक सरकारी खर्च पर उपचार करवाने तथा गांव के बीच से गुजरने वाले स्टेट हाइवे पर तुरंत प्रभाव से ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर हांसी भिवानी रोड जाम कर दिया। और मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिए।
जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मोबाइल फोन पर जिला उपायुक्त भिवानी से बात करवाई। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिला उपायुक्त ने मृतक के परिजनों के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घायल युवक के उपचार हेतु 10 लाख रुपए तथा गांव में तुरंत स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया। जिला उपायुक्त से मिले आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। करीब तीन घंटे चले जाम के दौरान हांसी भिवानी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे सुचारू करवाने में पुलिस को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी।
मौेके पर पहुंची पुलिस