ईंट भट्टा मालिक को बनाया 1 लाख 14 हजार रुपये की साइबर ठगी का शिकार

साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उस खाते का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिसमें यह राशि ट्रांसफर की गई है।;

Update: 2023-03-06 16:22 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी : ईंट मंगाने के लिए पैसे फोन-पे से भेजने के नाम पर साइबर ठग ने भट्टा मालिक को लगभग 1.14 लाख रुपए की ठगी का शिकार बना दिया। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में बूढ़पुर में भट्टा चलाने वाले खड़गवास निवासी प्रवीण ने बताया कि सोमवार को सुबह उसके साथी भट्टा मालिक कृष्ण का फोन आया था। उसने बताया था कि रेवाड़ी 20 हजार खंगर ईंट भेजनी हैं। ईंट भेजने के लिए एक व्यक्ति उसके पास फोन करेगा। कुछ समय बाद उसके पास कॉल आई। उसने बताया कि वह ईंट नकद पैसे मिलने के बाद भेजेगा। ईंट की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए बताई। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसका बेटा अपने नंबर से उसके पास ईंट की पेमेंट भेजेगा। इसके बाद एक अन्य नंबर से उसके फोन-पे में 30 रुपए डाले गए। पैसे डालने वाले ने बताया कि यह राशि उसके पास वापस डाले। थोड़ी देर बाद फोन करने वाले ने बताया कि उसके नंबर पर पैसे ट्रांसफर नहीं पा रहे हैं, इसलिए वह कोई दूसरा नंबर दे।

जीजा का नंबर दिया तो हो गई ठगी

प्रवीण ने बताया कि उसने अपने जीजी का नंबर दे दिया। शातिर ठग ने उसके जीजा के फोन-पे पर भी 30 रुपए भेजकर उसे वापस भेजने को कहा। इसके बाद उसके जीजा ने पैसे वापस कर दिए। उसके जीजा के नंबर पर दो बार 49 हजार और 25 हजार रुपए के फेल ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। इसके बाद पैसे भेजने वाले ने उसके जीजा को बताया कि उसके पास पैसे रिसीव करने का मैसेज आएगा, जिसे एसेप्ट कर लेना। जैसे ही उसके जीजा ने मैसेज असेप्ट किया, उसके खाते से 13,890 रुपए कट गए। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उस खाते का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिसमें यह राशि ट्रांसफर की गई है।

Tags:    

Similar News