भरी पंचायत में भाई ने भाई पर दाग दी गोली
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने बताया कि दोनों भाइयों की जमीनी विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी। इस पंचायत में पूर्व सरपंच भी मौजूद थे। इस दौरान ही गांव खेदड़ निवासी छोटे भाई कृष्ण ने अपने बड़े भाई पवन पर गोली दाग दी।;
बरवाला। गांव खेदड़ में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर गोली चला दी जिससे बड़ा भाई घायल (Injured) हो गया है। घायल हुए बड़े भाई को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। आरोपी छोटा भाई इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।
इस घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके व आसपास के लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों से इस घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों की जमीनी विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी। इस पंचायत में पूर्व सरपंच भी मौजूद थे। इस दौरान ही गांव खेदड़ निवासी छोटे भाई कृष्ण ने अपने बड़े भाई पवन पर गोली दाग दी। गोली पवन की टांग पर लगी जिससे वह घायल हो गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक बयान दर्ज नहीं करवाए गए हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।