जीजा ने भाई के साथ मिलकर की साले की हत्या, घर के बाहर फेंका शव

हत्या के पीछे मुख्य वजह जीजा साला के बीच आपस में हुई कहासुनी रही। जुलाना थाना पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के जीजा को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।;

Update: 2021-09-02 17:32 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव बख्ताखेडा निवासी विकास की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके जीजा ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी। हत्या के पीछे मुख्य वजह जीजा साला के बीच आपस में हुई कहासुनी रही। जिसके बाद आरोपित मृतक के शव को उसके मकान के बाहर फेंक कर फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के जीजा को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।

क्या था मामला

गांव बख्ताखेड़ा निवासी विकास 26 अगस्त को अपनी बहन की ससुराल गांव कंडेला गया था। 27 अगस्त को अल सुबह वह गांव में अपने मकान के बाहर मृत अर्द्धनग्न हालात में पड़ा हुआ था। मृतक के हाथों तथा पांव पर चोट के निशान थे। शव की दशा से साफ था कि विकास की हत्या कर शव को मकान के बाहर डाला गया है। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के पिता जयभगवान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया था।

जीजा ने अपने बडे भाई के साथ मिलकर की हत्या

विकास हत्याकांड की पुलिस विभिन्न एंगलों से जांच कर रही थी। मृतक का मोबाइल तथा बाइक भी गायब था। हालांकि संदेह के दायरे में मृतक का जीजा गांव कंडेला निवासी तेजबीर था। क्योंकि तेजबीर ने विकास के पिता को फोन कर मकान के बाहर देखने के लिए कहा था। जब विकास का पिता बाहर निकला तो विकास मृत पडा हुआ था। इसके अलावा पुलिस को कुछ अन्य सुराग भी हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के जीजा तेजबीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ मंे सामने आया कि तेजबीर ने अपने बडे भाई कर्मबीर के साथ मिलकर विकास की हत्या की थी।

मृतक की बहन का हुआ था ऑप्रेशन, जिसको लेकर हुई थी जीजा से कहासुनी

मृतक विकास की बहन निशा की शादी गांव कंडेला निवासी तेजबीर के साथ हुई थी। निशा का अपेंडिक्स का ऑप्रेशन होने के चलते वह अपने मायका गांव बख्ताखेडा आई हुई थी। 26 अगस्त शाम को विकास बाइक लेकर अपनी बहन की ससुराल गांव कंडेला पहुंचा था। जहां पर विकास की उसके जीजा तेजबीर तथा उसके भाई कर्मबीर से कहासुनी हो गई। दोनों ने डंडों तथा बिंडों से विकास पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को गाडी में डालकर उसे गांव बख्ताखेडा मकान के बाहर डाल आए। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि जीजा ने अपने बडे भाई के साथ मिलकर अपने साले की हत्या की थी और शव को गाडी में डाल उसके मकान के बाहर फेंक आए थे। आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। दूसरे आरोपित की धर पकड के लिए छापेमारी की जा रही है।



Tags:    

Similar News